शिव मंदिर बैजनाथ में निम्नलिखित अनुष्ठान ऑनलाइन संकल्प करवाये जा सकते हैं | इसके लिए शिव मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं जितने दिन पाठ करवाना हो उसके लिए मंदिर अधिकारी शिव मंदिर बैजनाथ से अनुमति लेना अनिवार्य होगा | पाठ करवाने का व्योरा इस प्रकार होगा:
1) किसी व्यक्ति को कुंडली में काल सर्प योग है |
2) किसी व्यक्ति को शनि राहु की दशा है तो उसके लिए रुद्राभिषेक किया जा सकता है |
3) किसी की शादी न हो रही हो और कोई दोष हो तो उसके लिए पाठ किया जा सकता है |
4) मांगलिक व्यक्ति पितृ दोष संतान नहीं होने पर रूद्राभिषेक या शांति पाठ किया जा सकता है |
5) अपने कल्याण, भगवान् की प्राप्ति इत्यादि के लिए सप्त रुद्री अष्ठ ध्याय रुद्री इत्यादि का पाठ किया जा सकता है |
6) लघुरूद्र , महारूद्र व् नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया जा सकता है |
7) शिव रात्रि के पावन अवसर पर यदि कोई व्यक्ति यजमान बनना चाहता है व् अपने घर मैं सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए पाठ करवाना चाहता है वह भी पुजारियों द्वारा किया जा सकता है |
8) शिव मंदिर बैजनाथ मैं शिवरात्रि , तारारात्रि , मकर संक्रांति बैकुंठ चतुर्दशी ( कार्तिक मॉस ), श्रावण मास के चार सोमवार को कोई भी व्यक्ति परिवार लंगर लगाना चाहे तो उनका हार्डिक अभिनंदन है | व् प्रत्येक सोमवार को हवन सामग्री दे सकते हैं | श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार को हवन के लिए सामग्री भी दे सकते हैं व् यजमान भी बन सकते हैं |